Friday, August 27, 2010

Amar Ujala

To: kamboj_cs@yahoo.co.in; sharansahuja@gmail.com
From: lkbatra@rediffmail.com
Date: Sun, 22 Aug 2010 23:01:15 -0700
Subject: A. Ujala : ‘वन रैंक,वन पेंशन’ की मांग को लेकर प्रदर्शन



Amar Ujala

23 Aug 2010



http://www.amarujala.com/National/One%20rank%20one%20pension%20demand%20over%20the%20performance-2504.html





‘वन रैंक,वन पेंशन’ की मांग को लेकर प्रदर्शन


नई दिल्ली।

Monday, August 23, 2010 12:26 AM




‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग को लेकर देशभर के 2000 से अधिक पूर्व सैनिकों ने रविवार को राजधानी में प्रदर्शन किया और इस संबंध में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के बाद ये पूर्व सैनिक 6 हजार मेडल और 1.25 लाख पूर्व सैनिकों के खून से हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपने पहुंचे थे, लेकिन ‘महामहिम’ से मुलाकात नहीं हो सकी। इस कारण वे अपने मेडल तो वापस ले आए, लेकिन मांग से संबंधित ज्ञापन राष्ट्रपति के प्रतिनिधि को सौंपा।

पूर्व सैनिकों के योगदान का अपमान
इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट के चेयरमैन रिटायर्ड जनरल राज कादयान और उप चेयरमैन सतवीर सिंह ने कहा कि ‘वन रैंक-वन पेंशन’ को लागू नहीं कर देश में पूर्व सैनिकों के योगदान का अपमान किया जा रहा है। हम पिछले 26 साल से यह मांग कर रहे हैं। पूर्व सैनिकों की विधवाओं को इसके कारण कम पेंशन में गुजारा करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सीनियर रैंक के सैनिकों को क्लर्क के बराबर ओहदा देना गलत है। पूर्व सैनिकों की मांगों को सुनने के लिए सैनिक कमीशन गठित किया जाना चाहिए। यदि हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं की गईं तो पूरे देश में आंदोलन तेज किया जाएगा।

अमर उजाला ब्यूरो

No comments:

Post a Comment